सीवान, मई 6 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। दो दिन पूर्व कोरम के अभाव में नहीं हो सकी नगर परिषद के साधारण बोर्ड की बैठक का मामला अभी थमा भी नहीं कि सोमवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक भी काफी हंगामेदार रही। बताया जा रहा कि सशक्त की बैठक में मुख्य पार्षद सेम्पी देवी व उप मुख्य पार्षद किरण गुप्ता आमने-सामने आ गई। वहीं सशक्त की बैठक का बहिष्कार करते हुए उप मुख्य पार्षद ने आरोप लगाया कि मुख्य पार्षद अपनी मनमानी कर रही हैं, उनका कहना है कि सशक्त की बैठक में वह जो चाहेंगी वही होगा। उधर, उप मुख्य पार्षद के आरोप को मुख्य पार्षद ने सिरे से नकार दिया। उन्होंने बताया कि नगर परिषद की जिम्मेदारी उनकी है, नियम के विरुद्ध वह कार्य नहीं कर सकतीं। नप के व्हाट्सप ग्रुप पर उनके द्वारा सभी पार्षदों से पांच-पांच योजनाओं को लिखकर देने की बात कही गई थी। लेकिन...