लखीसराय, मई 22 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर परिषद कार्यालय में बुधवार को शहरी विक्रय समिति (टीवीसी) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार आर्य ने की। इस दौरान टीवीसी के सदस्य समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य रूप से नगर क्षेत्र की बाजार व्यवस्था को बेहतर बनाए जाने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस क्रम में सुगम यातायात, अतिक्रमण से मुक्ति तथा नगर की समुचित व्यवस्था को लेकर कई निर्णय लिए गए। इसमें ट्रैफिक नियंत्रण के लिए कार्यालय से कर्मी को लगाने का प्रस्ताव रखा गया, जैसा कि वर्तमान में श्रीकृष्ण चौक पर लागू किया गया है। कर्मियों के माध्यम से सर्वे कराकर सभी अस्थाई दुकानदारों की संख्या ज्ञात की जाएगी। जिसके आधार पर उन्हें अपने निर्धारित स्थान पर दुकान लगाने का निर्देश दिया जाएगा।...