साहिबगंज, मई 15 -- साहिबगंज। यहां फुटपाथ पर सब्जी-फल आदि बेचने वाले दुकानदार रोजाना अपनी कमाई का एक हिस्सा बतौर बट्टी (टैक्स) चुकता कर रहा है। दिलचस्प बात है कि जहां सब्जी मंडी की दुकानें सजती हैं वहां न तो नगर परिषद की अपनी जमीन या मार्केट है और ना ही इन दुकानदारों को धूप से बचने के लिए शेड, पानी,बिजली आदि सुविधा दी जाती है। दरअसल, नगर परिषद अपने सैरात यानि महालों की डाक बंदोवस्ती करा कर प्रत्येक वित्तीय वर्ष में बतौर राजस्व अच्छी खासी राशि वसूलती है। शहर में सब्जी मंडी एनएच व अन्य सड़क पर लगती है । रोड पर सब्जी मंडी लगाए जाने से खासकर सुबह पटेल चौक से बदशाह चौक तक कमसे कम दो घंटे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। शाम को स्टेशन रोड से पटेल चौक तक चलना मुश्किल हो जाता है। डीसी के आदेश पर सब्जी मंडी को साहिबगंज हटिया में शिफ्ट करने का नि...