सीवान, फरवरी 21 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। नए साल में सीवान नगर परिषद में वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट व मजहरुलहक बस स्टैंड समेत अन्य सैरातों की बंदोबस्ती को लेकर विभागीय स्तर पर तैयारी चल रही है। नगर परिषद की आय का प्रमुख स्तोत्र माने जाने सैरातों की बंदोबस्ती के लिए विभागीय स्तर पर तैयारी अंतिम चरण में है। नगर परिषद प्रशासक ने इसके लिए 22 फरवरी शनिवार को विशेष बैठक बुलाई है। बैठक में नगर परिषद सीवान के वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मजहरुलहक बस स्टैंड बस पड़ाव, सिसवन ढाला बस पड़ाव समेत 6 सैरातों की बंदोबस्ती के लिए चर्चा की जानी है। वर्ष 2025-26 के लिए इन सैरातों की बंदोबस्ती खुले डाक के माध्यम से 4 मार्च को 11 बजे दिन से होगी। बहरहाल, नगर परिषद क्षेत्र के तहत मजहरुलहक बस पड़ाव व सिसवन ढाला पर भागड़ की जमीन पर स्थित बस पड़ाव की नीलामी ...