भभुआ, दिसम्बर 30 -- सब्जी मंडी के सामने मुख्य नाले का स्लैब टूटा, दुकानदारों व यात्रियों को परेशानी सबसे व्यस्त स्थल पर हादसे का खुला न्योता, सैकड़ों लोगों की होती है आवाजाही (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर की हृदयस्थली माने जाने वाले एकता चौक के पास सब्जी मंडी के सामने से गुजर रहे मुख्य नाले का ऊपरी स्लैब टूट गया है। नगर परिषद प्रशासन की अनदेखी की वजह से यह स्थल राहगीरो और यात्रियों के लिए खतरनाक बन गया है। कलेक्ट्रेट पथ की पश्चिम दिशा में स्थित यह स्थान शहर का बेहद व्यस्त और प्रतिष्ठित माना जाता है, जहां पूरे दिन दुकानदारों, ग्राहकों, सरकारी कर्मियों और यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है। इस स्थल पर भीड़ के बीच खड़े लोगों में दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बनी रहती है। नाले का ढक्कन टूटने से सड़क किनारे बड़ा गड्ढा बन गया है, जो कभी भी बड़...