रामगढ़, अगस्त 9 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। अखिल भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक वाल्मीकि और रामगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष राजेश कुमार महतो के संयुक्त नेतृत्व में चतुर्थ वर्गीय कर्मियों ने एक ज्ञापन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा है। ज्ञापन में पीएफ ,उचित स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, सेफ्टी किट, मौसम के अनुकूल पोशाक की उपलब्धता, नियमित अंतराल पर श्रमिको के नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच,और उपचार संबंधी मांग की गई है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विवेक वाल्मीकि ने कहा कि अखिल भारतीय मजदूर संघ श्रमिकों के हित के प्रति समर्पित निबंधित संगठन है। संगठन मज़दूरों के हित और अधिकारों के लिए सदैव प्रयासरत हैं। रामगढ़ नगर परिषद कार्यालय में कार्यरत कर्मियों के हक अधिकार के संरक्षण के लिए कर्मियों के साथ रामगढ़ नगर परिषद कार्यालय पदाधिकारी को मांग ...