मधुबनी, जनवरी 9 -- जयनगर। नगर पंचायत कार्यालय के मुख्य द्वार के निकट सड़क किनारे लगी बाइक अपरान्ह में चोरी कर ली गयी। काले रंग की बजाज पल्सर चोरी की गयी बाइक नप के एकाउंटेंट अमर कुमार सिंह की थी। वे रोज की तरह अपनी बाइक ऑफिस के निकट लगा कर कार्यालय में काम कर रहे थे। चोरी की वारदात कार्यालय में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। इस संबंध में अमर कुमार सिंह ने स्थानीय थाना में लिखित सूचना दी है। सीसीटीवी का फुटेज जारी किया गया है जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति सड़क किनारे खड़ी बाइक का पहले मुआयना करता है और फिर एक चाभी से अनलॉक कर ड्राइव करके निकल जाता है। भीड़भाड़ वाले पॉश इलाके में दिन दहाड़े बाइक की चोरी होने से नप कर्मी व मुहल्ले के लोग चिंतित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...