गोपालगंज, जून 23 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर स्थित नगर परिषद गोपालगंज के कार्यालय में सोमवार को निरीक्षण करने पहुंचे डीएम पवन कुमार सिन्हा प्रशासनिक व्यवस्था की गंभीर अनियमितताएं उजागर होने पर बिफर गए। कार्यालय में कमियां देखकर डीएम ने नाराजगी जतायी और संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी। डीएम ने निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले उपस्थिति पंजी की जांच की गई। जिसमें कई खामियां पाई गईं और कई कर्मियों की उपस्थिति अनियमित पाई गई। इसके अतिरिक्त कार्यालय में कार्यरत सभी सहायकों की कर्म पुस्तिका एवं अन्य प्रशासनिक पंजियों की भी जांच की गई, जो संतोषजनक नहीं पाई गईं। विशेष रूप से यह तथ्य चौंकाने वाला रहा कि कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण पंजी तक तैयार नहीं की गयी थी। जबकि, निरीक्षण की तिथि उन्हें पूर्व में ही 15 दिन पहले सूचित की ...