लखीसराय, मार्च 1 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर परिषद की टीम को स्थानीय दुकानदारों का विरोध झेलना पड़ा। दुकानदारों ने नप कर्मी वीरेन्द्र कुमार के घर के पास बने सीढ़ी के अतिक्रमण पर जमकर विरोध किया। स्थानीय दुकानदारों के विरोध के बाद नप कर्मी ने शनिवार तक स्वयं से अतिक्रमण हटा लेने का आश्वासन दिया उसके बाद दुकानदार अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर तैयार हुए। डीएम मिथलेश मिश्र के निर्देश पर शहर के पुरानी बाजार सब्जी मंडी से विद्यापीठ चौक तक दोनो किनारे शुक्रवार को तीसरे दिन सघन तरीके से अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद, यातायात डीएसपी अजय कुमार, एमवीआई प्रतीक कुमार, नप के प्रवीण कुमार, यातायात के विशलेंदू प्रसाद नगर थाना की पुलिस के द्वारा अभ...