साहिबगंज, नवम्बर 11 -- साहिबगंज। साहिबगंज नगर परिषद के कर्मचारियों ने मंगलवार को नप परिसर में बैठक कर अपनी विभिन्न मांगों पर चर्चा की। नेतृत्व शिव कुमार हरि ने की। मौके पर झारखंड लोकल बॉडिज इम्पलाइज फेडरेशन के प्रदेश मंत्री अनुप लाल हरि मुख्य रूप से मौजूद थे। बैठक सह प्रदर्शन के दौरान नप कर्मियों ने यहां से सेवानिवृत होने वाले कर्मियों को अल्प पेंशन देने के अलावा वर्तमान कर्मियों को समय पर वेतन-मानदेय आदि का भुगतान नहीं करने को लेकर विरोध भी जताया। नप कर्मियों को 11 तारीख होने के बाद भी वेतन-मानदेय नहीं मिलने पर कर्मचारियों में रोष भी देखा गया। बैठक सह प्रदर्शन करते नप कर्मियों ने नगर प्रशासक से मांग की है कि उन्हें माह के समाप्ति के बाद एक तारीख तक वेतन-मानदेय दिया जाये एवं सेवानिवृत कर्मचारियों को सम्मानजनक पेंशन दिया जाय। इसके अलावा सम...