मुंगेर, जुलाई 21 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि लौहनगरी जमालपुर क्षेत्र में करीब दो हजार से अधिक लोग बेघर है। बेघरों ने गरीबों के लिए बहुमंजिला इमारत की मांग को लेकर किए गए नगर परिषद जमालपुर के एग्जीक्यूटिव विजयशील गौतम का घेराव के बाद तीसरे दिन रविवार को आवास के लिए फॉर्म भरवाया गया। बेघरों को आखिर मिलेगा घर के संयोजक साईं शंकर ने एक एक बेघर लोगों का फॉर्म भरवाया है। वहीं मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर भी बेघरों का नाम दर्ज कराने में लोग जुटे दिखे। गौरतलब है कि पूर्व रेलवे जमालपुर वर्कशॉप के अधीन रामपुर कॉलोनी, ईस्ट कॉलोनी, दौलतपुर, लोको कॉलोनी में कई ऐसे लोग हैं जो रेलवे की जमीन पर जुग्गी-झोपड़ी बनाकर वर्षों से रह रहे थे। लेकिन बीते कुछ दिनों से रेलवे ने इन लोगों को बेदखली अभियान चला रखा है। इससे बेघरों की परेशानी बढ़ गयी है। वहीं नप प्रशा...