लखीसराय, जून 30 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। 30 जून सोमवार को लखीसराय जिले के नगर परिषद क्षेत्रों में हुए उपचुनाव की मतगणना जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सुबह 6 बजे से प्रारंभ होगी। शांतिपूर्ण और व्यवस्थित मतगणना के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मतगणना स्थल को कंटीले तार और बैरिकेडिंग से चारों ओर घेर दिया गया है, ताकि अनधिकृत व्यक्ति प्रवेश न कर सकें। मतगणना परिसर के मुख्य द्वार पर दंडाधिकारी और सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती रहेगी, जो पासधारी पदाधिकारियों, मीडिया कर्मियों और अधिकृत अभिकर्ताओं को ही जांच उपरांत प्रवेश की अनुमति देंगे। मतगणना हॉल में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों की सघन जांच की जाएगी और किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री को भीतर नहीं ले जाने दिया जाएगा। मतगणना के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण के लिए गश्ती दल, फायर...