बांका, जून 10 -- बांका। निज संवाददाता सोमवार को बांका नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद हेतु हो रहे उपचुनाव के नामांकन के बाद देर शाम तक संवीक्षा की प्रक्रिया समाप्त हुई। जिसके बाद निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी छह अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र वैध घोषित किए गए हैं।आज 10 जून के सुबह 11 बजे से 12 जून शाम 3 बजे तक अभ्यर्थियों को चुनाव से नाम वापसी लेने की छूट रहेगी। इसके बाद 13 जून को सभी उम्मीदवारों को आयोग द्वारा चुनाव के लिए अंतिम सूची का प्रकाशन किया जायेगा साथ ही प्रतीक चिन्ह(चुनाव चिन्ह) आवंटित कर दिया जायेगा ताकि सभी अपने अपने पक्ष में मतदाताओं को रिझाने के लिए वोट देने की अपील अपने चिन्ह पर कर सकें। वहीं समाहरणालय स्थित जिला कोषागार में निर्वाचन व्यय के नोडल पदाधिकारी सह वरीय कोषागार पदाधिकारी अमरेश ...