बांका, जून 29 -- बांका, निज संवाददाता। बांका नप के चेयरमैन की कुर्सी को लेकर छिड़ी जंग की रणभेरी बजने के बाद देर शाम मतदान संपन्न होने के बाद सभी प्रमुख चौक चौराहों पर पहली बार प्रयोग हुए ई वोटिंग ऐप की चर्चा जोर शोर से होते रही।कई लोगों ने अपना मतदान नहीं डाल पाने की स्थिति में मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपनी परेशानी बताई। करहरिया के बिजली ऑफिस में बनाए गए मतदान केंद्र के बाहर दोपहर बाद सैकड़ों ऐसे मतदाता का जुटान ही हो गया,जिनका पंजीकरण ई वोटिंग के लिए किया गया था। लेकिन ई वोटिंग प्रक्रिया हेतु ऐप सुबह से लेकर दिन के एक बजे तक ही चालू रहा। इस बीच भी कई बार एप्लीकेशन क्रैश करता रहा। जिसके कारण मतदान की प्रक्रिया धीमी हो गई। हालांकि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा एप्लीकेशन पर वोटिंग की प्रक्रिया पुनः शाम 4 बजे से 6 बजे तक के लिए खोल दिया गया।

ह...