आगरा, अक्टूबर 10 -- सेंट कॉनरेड इंटर कॉलेज में नप्सा ग्रुप डांस कॉम्पटीशन आयोजित हुआ। शुक्रवार को स्कूल के एक्टिविटी हॉल में नप्सा फिएस्टा के तहत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर निरंजन, फादर पौलुस, नप्सा अध्यक्ष संजय तोमर, उपाध्यक्ष एसएस यादव, सचिव राजपाल सोलंकी, कोषाध्यक्ष मोहित बंसल, नप्सा कोऑर्डिनेटर सुमन लता यादव, अनिल राणा, अमित लवानिआ, बीके यादव, रेखा गुप्ता, सोनिका चौहान, साक्षी शर्मा ने किया। इसके बाद प्रतियोगिता में आए विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नप्सा के 18 विद्यालयों की टीमों में शामिल छात्रों ने समूह नृत्य में ऐसा जादू बिखेरा कि हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवालिक पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान होली पब्लिक जूनियर कॉलेज और जॉन मिल्टन पब...