इस्लामाबाद, मई 27 -- पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में पोलियो दवा पिलाने गई टीम को सुरक्षा देने वाले एक पुलिसकर्मी की मंगलवार को हत्या कर दी गई। इसके अलावा एक पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हुआ है। यह घटना बलूचिस्तान के नुश्की में हुई है। इसके बाद जिले में पोलियो अभियान को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है। पोलियो ऐसी बीमारी है, जो किसी के हाथ या पैर पर सीधा असर डालता है और उस पर पैरालिसिस जैसा अटैक हो जाता है। एक बार पोलियो का शिकार होने के बाद उसका कोई इलाज नहीं है, लेकिन उससे बचाव के लिए दो बूंद की वैक्सीन बच्चों को 5 साल की उम्र तक दी जाती है। यह अचूक दवा है, जिससे दुनिया भर के देशों ने खुद को पोलियोमुक्त कर लिया है। फिर भी पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे देशों में इसका विरोध होता है। पाकिस्तान में 5 साल से कम आयु के करीब 4.5 करोड़ बच्चे हैं।...