जौनपुर, जुलाई 17 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। देश भर के नगर निकायों में चलाए जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण की रिपोर्ट गुरुवार को जारी कर दी गई। इसमें जौनपुर के सभी 12 नगर निकायों की रिपोर्ट है। रिपोर्ट के अनुसार, नगर पालिकाओं में शाहगंज और नगर पंचायतों में मछलीशहर की रैकिंग सबसे खराब है। हालांकि अन्य निकायों की भी स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। इसकी प्रमुख वजह कूड़ा निस्तारण का ठोस इंतजाम न होना, सफाई का अभाव और जनता के नकारात्मक फीडबैक को माना जा रहा है। जारी रिपोर्ट के अनुसार, नगर पालिका परिषद जौनपुर को राज्य स्तर पर 578वीं और राष्ट्रीय स्तर पर 477वीं रैंक मिली है। नगर पालिका को 50 हजार तीन लाख की आबादी वाले शहरों में गिना गया है। इसी तरह 20 से 50 हजार की आबादी वाले नगर पालिकाओं में शामिल मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका को प्रदेश स्तर पर 684 और रा...