देवरिया, अप्रैल 21 -- देवरिया, हिटी। नगर पालिका परिषद देवरिया में नए जुड़े ग्राम पंचायतों में स्थित पार्कों का मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत नगर पालिका द्वारा जीर्णोद्धार कराया जाएगा। जिसके लिए नपा द्वारा गांवों में पार्कों को चिन्हित किया जा रहा है। इन पार्कों का जीर्णोद्धार करने के साथ ही पार्क में पाथ- वे एवं अन्य सुविधाएं बढाई भी जाएंगी। नगर पालिका परिषद देवरिया का सीमा विस्तार होने के साथ ही तिलई बेलवा, परसिया उर्फ खरजरवा, डंभर उर्फ जटमलपुर, पगरा उर्फ परसिया, बरवां गोरस्थान, बड़हरा, चिंतामन चक, पिपरपांती, गोबराई खास, मेहड़ा नगर बाहर, धनौती खुर्द, मूड़ाडीह, सकरापार, देवरिया खास, बभनी नगर बाहर, रामपुर खुर्द, भीमपुर, पिड़रा, रघवापुर, कतरारी, दानोपुर, सोंदा, कठिनहिया को नगर पालिका में शामिल किया गया है, जिसके बाद से इन गांवों के लोगो...