भदोही, नवम्बर 19 -- भदोही, संवाददाता। जिले के लिए बुधवार का दिन खास रहा। नगर पालिका परिषद भदोही को आकांक्षी शौचालय कटेगरी के लिए नामित किया गया। पूरे प्रदेश से सात निकायों का चयन इसके लिए किया गया है, जिसमें भदोही भी है। जानकारी के बाद लोगों में हर्ष है। नगर पालिका के ईओ धर्मराज सिंह यादव ने बताया कि वर्ल्ड टॉयलेट डे के अवसर पर नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश की ओर से कार्यक्रम किया गया। सूबे की राजधानी स्थित डा. आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में विश्व वर्ल्ड टायलेट समिट-2025 में आकांक्षी शौचालय कटेगरी में पालिका नामित हुई। जिसमें प्रदेश से केवल सात निकाय चयनित थे। नगर पालिका परिषद भदोही की ओर से सूर्य प्रकाश यादव मंडल कार्यक्रम प्रबंधक ने कार्यक्रम में भाग लिया। जिसमें कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर रहे। दावा किया कि करोड़ों रुपये से शहर में दर्...