सहारनपुर, नवम्बर 11 -- नगरपालिका परिषद बोर्ड की बैठक में लगभग पांच करोड़ रुपये के 91 निर्माण कार्यों के प्रस्ताव मात्र 15 मिनट में पारित कर दिए गए। साथ ही पालिका व जनहित के दृष्टिगत गृहकर व जलकर के भुगतान के लिए दी जाने वाली छूट की समयावधि बढ़ा दी गई है। बोर्ड बैठक में सौहार्द को बढ़ाने के लिए नगर में होने वाले हजरत कुतबे आलम के उर्स और मां भगवती मेले में आल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन नगरपालिका के माध्यम से कराने का निर्णय करतल ध्वनि से पारित किया गया। बैठक में पथप्रकाश की पुरानी जनरेटर लाईन बदलवाने, हाईडोलिक चैन कुप्पी खरीदने, अलाव व रैनबसेरे की व्यवस्था की स्वीकृति दी गई। प्रत्येक वार्ड के कुछ गरीब लोगों के टैक्स माफी का भी निर्णय हुआ। अध्यक्षता चेयरमैन साजिया मलिक व संचालन ईओ लोकेन्द्र सिंह ने किया। पूर्व चेयरमैन नोमान मसूद, नीरज अग्...