देवरिया, नवम्बर 16 -- बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। नगर पालिका परिषद गौरा बरहज की बोर्ड की बैठक शनिवार को अध्यक्ष श्वेता जायसवाल की अध्यक्षता में पालिका कार्यालय में हुई, जिसमें पालिका के बोर्ड/ व्यक्तिगत रूप से सोशल मीडिया के माध्यम से की जा रही अभद्र टिप्पणी पर निन्दा प्रस्ताव पारित किया गया है। प्रस्ताव में कहा गया पोस्ट से स्पष्ट हो रहा है कि पालिका में निर्वाचित बोर्ड द्वारा नगर के विकास में किये कतिपय लोगों द्वारा व्यवधान डालने का प्रयास हो रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर सोमवार को एक युवक ने नगर पालिका गौरा-बरहज के चेयरमैन के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया। पोस्ट वायरल होने के बाद चैयरमैन श्वेता जायसवाल की तहरीर पर पुलिस ने पोस्ट करने वाले दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर आई टी एक्ट में जेल भेज दिया। पोस्ट बेहद निजी और सामाजि...