हापुड़, जून 19 -- आरटीआई एक्टिविस्ट सुमित कुमार अग्रवाल ने सूचना का अधिकार कानून-2005 के अंतर्गत एक आवेदन पत्र नगर पालिका परिषद हापुड में एक महीने पूर्व दिया था। जिसमें पांच बिंदुओं पर पालिका से सूचना मांगी गई थी, लेकिन पालिका ने पांच बिंदुओं में तीन बिंदुओं पर ही सूचना दी है। सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि नगर पालिका परिषद हापुड़ एक वित्तीय वर्ष में कई सौ करोड रुपए खर्च कर शहर को सुंदर बनाने एवं मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति करने के लिए अपनी पीठ थपथपाती आई है, लेकिन अभी भी विभिन्न समस्याएं हापुड़ नगर में व्याप्त है। नगर के निवासियों को समस्याओं के समाधान के लिए करोड रुपए खर्च होने के बाद भी परेशान होना पड़ता है। इसकी एक बानगी नगर पालिका की सूचना में देखने को मिली। उन्होंने बताया कि पालिका ने पांच बिंदुओं में तीन बिंदुओं पर ही सूचना दी है। बंदर...