अमरोहा, जून 18 -- एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर यातायात पुलिस व नगर पालिका परिषद की संयुक्त टीम ने मंगलवार को टीएसआई अनुज कुमार मलिक के नेतृत्व में रोडवेज बस अड्डा, बंबूगढ़ चौराहा, टीपी नगर चौराहा और अतरासी तिराहा जैसे प्रमुख स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियन चलाया। इस दौरान पुलिस ने जहां स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण को बुलडोजर से हटवाया। वहीं दुकानदारों को साफ चेताया कि अगर फिर अतिक्रमण किया तो उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। टीएसआई के मुताबिक इस कार्रवाई का उद्देश्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाना है। बताया कि इससे पूर्व जोया चौकी प्रभारी व नगर पंचायत की टीम ने मिलकर जोया-गजरौला मार्ग समेत कई अन्य मागों से अतिक्रमण हटवाया गया। कहा कि सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने का अभियान लगातार जारी रहेगा। उधर,...