जौनपुर, सितम्बर 20 -- जौनपुर, संवाददाता। नगर पालिक परिषद जौनपुद की बैठक शनिवार को बुलाई तो गई, लेकिन यहां के सभासदों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बहिष्कार कर दिया। बोर्ड के सामने कुर्सी पर न बैठकर नाराजगी जताया और धरना-प्रदर्शन करते हुए चेयरमैन के खिलाफ नारे लगाए। कहा कि जो बैठक हर महीने या तीन महीने में हो जानी चाहिए, वह छह महीने में हो रही है। बगैर बोर्ड के अनुमति के ही भुगतान कर दिया जा रहा है। नगर का विकास प्रभावित हो रहा है। दोपहर में पालिका की तरफ से बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी। तय समय पर चेयरमैन मनोरमा मौर्या, ईओ पवन कुमार व अन्य पहुंच गए, लेकिन सभासद बैठक के लिए तैयार नहीं हुए। काफी देर तक कार्यालय के बाहर घुमकर विरोध करते रहे, बाद में कक्ष में ही जमीन पर बैठककर नारेबाजी करना शुरू कर दिया। सभासद जगदीश मौर्या, दीपक जायसवाल, अनिल य...