कुशीनगर, अगस्त 13 -- कुशीनगर। नगरपालिका परिषद कुशीनगर द्वारा बंदरों के आतंक से नगर वासियों को राहत दिलाने के लिए गोरखपुर से टीम नगर में आ गई है और बंदरों को पकड़ने के लिए क्षेत्र का सर्वे शुरू कर दिया है। मंगलवार को गोरखपुर से आई टीम ने नगरपालिका कुशीनगर के वार्ड नंबर 15 वीर सावरकर नगर (सबया) में जाकर टीम ने सर्वे किया। बुधवार से यह टीम वार्डों में बंदरों को पकड़ेगी और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाकर छोड़ेगी। नगर पालिका परिषद कुशीनगर के अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल और नगर की अधिशासी अधिकारी अंकिता शुक्ला ने यह जानकारी दी। बता दें कि पिछले महीने नगर में कुत्तों के आतंक से लोग दहशत में आ गए थे। कुत्तों को पकड़ने के लिए प्रक्रिया चल रही है। लेकिन नगर में आई टीम बंदरों को पकड़ने का काम करेगी। नगर के स्वच्छता प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी न...