महाराजगंज, अगस्त 25 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा नगर पालिका के आधा दर्जन से अधिक लामबंद सभासदों ने निर्माण कायों में धांधली व अनियमितता का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी एवं मंडलायुक्त को पत्र देकर जांच की मांग की थी। मामले में एडीएम डॉ. प्रशांत कुमार ने निर्माण कार्यों की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की है। जांच के लिए एसडीएम नौतनवा नवीन प्रसाद एवं अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभासदों ने उच्चाधिकारियों को पत्र देकर आरोप लगाया था कि सीवरेज एवं जल निकासी योजना के तहत करीब चार करोड़ की लागत से सिद्धार्थनगर एवं जयप्रकाश नगर मोहल्ले में नाला निर्माण का कार्य चल रहा है। इसमें अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया गया। साथ ही कहा कि अंत्येष्टि स्थल विकास योजना के तहत 40 लाख में मात्र एक कमरा बनाकर धन अवमुक्त कर लिया ग...