चंदौली, जुलाई 23 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष भागवत नारायण चौरसिया के नेतृत्व में मंगलवार को एक प्रतिनिधि मंडल नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचा। वहां अध्यक्ष सोनू किन्नर के नहीं मिलने पर नगर विकास मंत्री के नाम से पत्रक कार्यालय पर उपलब्ध करा दिया। इस दौरान भागवत नारायण चौरसिया ने कहा कि एसडीएम रैंक के अधिशासी अधिकारी को लगभग एक माह से नियुक्त कर दिया गया है लेकिन कोई कार्य नहीं हो रहा है। नगर के विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं। जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। वहीं सफाई कर्मचारियों के वेतन और मानदेय नहीं मिलने से उनके सामने भुखमरी की समस्या हो गई है। जिससे उनके बच्चों की स्कूल फीस भी नहीं जमा हो पा रही है। प्रतिनिधि मंडल ने जल्द भुगतान कराने की मांग की। चेताया कि जल्द भुगतान नहीं हुआ तो कर्मच...