उन्नाव, दिसम्बर 11 -- उन्नाव, संवाददाता। जब शहर की भीड़ रात को सन्नाटे में बदल जाती है, तब जरूरतमंदों की ठिठुरती आहें सुनाई देती हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और जिला अस्पताल में अलाव की कमी ने उनकी रातें और भी कठिन बना दी हैं। अलाव के लिए टेंडर न हो पाने से 42 प्रमुख स्थानों पर गर्माहट का इंतजार अधूरा रह गया। लोग चादरों और कंबलों में सिमटकर सर्दी से जूझते दिखे। यह नजारा आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की पड़ताल के दौरान बुधवार रात को देखने को मिला। अलाव की तलाश में भटकते नजर आए यात्री रेलवे स्टेशन समय : 11: 05 ठंडी हवाओं ने रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी। मुसाफिरखाना के बाहर लोग चादर और कंबल में लिपटे ठिठुरते नजर आए। गोरखपुर जाने के लिए इंतजार कर रहे बीघापुर के अमर और मोहित दीक्षित जैसे यात्रियों को अलाव की तलाश करते देखा...