मिर्जापुर, दिसम्बर 17 -- अहरौरा। नगर पालिका क्षेत्र के पट्टी कला मोहल्ले के वार्ड न एक में बने आश्रय आवास के पास स्थित खाली जमीन पर बाहरी व्यक्ति के अवैध कब्जा किए जाने पर आक्रोशित महिलाओं ने बुधवार को दोपहर में नपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर अवैध कब्जा हटवाने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि अवैध कब्जा नहीं हटाया गया तो आंदोलन किया जाएगा। महिलाओं ने बताया की आवास के सामने खाली जमीन पर अगल-बगल के लोग सार्वजनिक रूप से उपयोग करते हैं. वहीं आंबेडकर जयंती भी मनाई जाती हैं लेकिन एक दबंग व्यक्ति उस जमीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर रहा है। जब उसे रोका गया तब वह व्यक्ति ने झगड़ा करने पर अमादा हो गया। इसके बाद शिकायत लेकर थाने गई तो पुलिस कार्रवाई करने के बजाय नगर पालिका का मामला बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया। हम गरीब कहा जाए। प्रदर्शन करने वाली महिलाओं ...