बलिया, जून 25 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। नगर के मठ, ठाकुरबाड़ी, चर्च, वक्फ के साथ ही नगरपालिका के स्वामित्व की जमीनों और सम्पत्तियों की जांच के लिए नगरपालिका चेयरमैन संत कुमार गुप्त 'मिठाईलाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। चेयरमैन ने पट्टे के आधार पर पहले से आवंटित उन भूमियों को, जिनके पट्टे की अवधि समाप्त हो चुकी है, जिसमें म्युनिसपल बोर्ड न्यू टाउन जनता मार्केट और संजय मार्केट शामिल है, की भूमि को आवंटियों से अवमुक्त करने का अनुरोध किया है। साथ ही अगस्त महीने में पट्टे की अवधि समाप्त होने वाले म्युनिसपल बोर्ड गोला रोड शीशमहल की भूमि को भी आवंटियों से अवमुक्त करने के लिए आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध पत्र के माध्यम से किया है। चेयरमैन ने बताया है कि नगर में पूर्व में मठ, ठाकुरबाड़ी, चर्च, वक्फ और नगर पालिका परिषद के स्वामित्व के भूमियों और ...