देवरिया, नवम्बर 13 -- बरहज, हिंस। सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर बरहज का तापमान गरम है। बुधवार को नपा कर्मियों ने नगर में जुलूस निकाला और सोशल पर की गई टिप्पणियों के विरोध जताया। सोशल मीडिया पर चैयरमैन के खिलाफ की गई टिप्पड़ी करने वाले युवक को जेल जाने के बाद भी मामला खत्म नहीं हो रहा है। बुधवार शाम को नपा कर्मियों ने नपा से जुलूस की शक्ल में थाने तक पहुंचे और टिप्पड़ी करने वालों के खिलाफ नारेबाजी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...