ललितपुर, सितम्बर 27 -- फोटो- 1, 2 कैप्सन- सदर तहसील में नामांकन को लेकर तैनात सुरक्षा कर्मी, आरओ को नामांकन प्रपत्र सौंपती अरुणा फार्म बिक्री और नामंकन दाखिल के लिए सिर्फ दो दिन बचे शेष नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद का कराया जा रहा उप चुनाव ललितपुर। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के उप चुनाव नजदीक आ रहे हैं। वैसे-वैसे सियासी और प्रशासनिक हलचल तेज हो गयी है। 19 सितंबर के प्रारंभ फार्म बिक्री और नामांकन प्रक्रिया के दौरान 11 व्यक्तियों ने 13 फार्म खरीदे और इनमें से एक निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना पर्चा दाखिल किया। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरला जैन की मृत्यु के उपरांत यह पद खाली चल रहा था। इस रिक्त पद को भरने के लिए राज्य निर्वायन आयुक्त ने चुनावी कार्यक्रम जारी किया था। जिसके तहत नई सदर तहसील में 19 से 29 सितंबर तक नामांकन प्रपत्र बिक्री ...