महाराजगंज, मई 31 -- महराजगंज, निज संवाददाता। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल ने लोहिया नगर व सिविल लाइन क्षेत्र में चल रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता व स्वच्छता व्यवस्था का गंभीरता से जायज़ा लिया। बारिस सें पहले सड़क व नाली का कार्य जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया। नपा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य पूरी तरह निर्धारित मानकों के अनुरूप किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। साथ ही उन्होंने नगर में साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाए रखने पर बल दिया। इस दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि निर्मेश मंगल, सभासद ऋषिकेश पटेल, सफाई लिपिक लाल बहादुर, इंद्रासन, ऋषभ दुबे, प्रियांशु नायक, चंदन त्रिपाठी, सफाई कर्मचारी साबिर नायक व प्रदीप कुमार व नागरिक मौजूद रहे।

हिं...