महाराजगंज, जून 19 -- महराजगंज, निज संवाददाता। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल ने बुधवार को नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर साफ-सफाई और निर्माण कार्यों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने महुअवा ढाला व आंबेडकर पार्क में स्वच्छता व्यवस्था को देखा। चिउरहा रोड स्थित बड़े नाले के निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कार्य को तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश दिया। नपा अध्यक्ष ने सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि जनहित के कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को सफाई व निर्माण कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिया। निरीक्षण के बाद अध्यक्ष कान्हा गौशाला पहुंचीं, जहां उन्होंने ग...