महाराजगंज, जनवरी 26 -- महराजगंज, निज संवाददाता। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल ने मुख्यालय रोड व सुकठिया क्षेत्र का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था व स्ट्रीट लाइट की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान विद्युत पोल टूटे पाए जाने पर उन्होंने तत्काल विद्युत विभाग को सूचना दी और संबंधित जेई से वार्ता कर पोल को शीघ्र दुरुस्त कराने के निर्देश दिए, जिससे वार्डवासियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। नपा अध्यक्ष ने अधिकारियों व कर्मचारियों को क्षेत्र में नियमित रूप से साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था सुचारु रखने के निर्देश देते हुए कहा कि नागरिकों को सुरक्षित व बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना नगर पालिका की प्राथमिकता है। इस दौरान सभासद प्रतिनिधि अजय गुप्ता, सभासद ऋषिकेश पटेल, सफाई निरीक्षक इंद्राशन, बैजनाथ, विजय आर्या, आरिफ खान सहित वार्डव...