महाराजगंज, जून 14 -- कोठीभार,महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शुक्रवार को सिसवा नगर पालिका क्षेत्र के मीराबाई नगर पोखरा टोला वार्ड में अमृत-2.0 योजना अंतर्गत पोखरे के सुंदरीकरण कार्य के लिए आधारशिला रखी गई। आचार्य रवि मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चार व विधिवत पूजन अर्चन के बाद नपा अध्यक्षा शकुंतला जायसवाल ने आधारशिला रखी। इसके लिए कार्यदायी संस्था मेसर्स दीपक कंस्ट्रक्शन कंपनी को कार्य आवंटित किया जा चुका है। इस अवसर पर अध्यक्षा शकुंतला जायसवाल व प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने बताया कि पोखरे का पक्का घाट बनाने के साथ ही पाथवे का निर्माण कार्य कराया जाएगा। यहां लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां भी लगाई जाएंगी और पौधरोपण भी होगा। उन्होंने कहा कि पोखरे के सुंदरीकरण के साथ ही जल संरक्षण पर भी कार्य हो सकेगा। इससे लोगों को काफी सहूलियत होगी। इस दौरान वार्ड ...