सिद्धार्थ, जनवरी 29 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। बांसी कस्बा के राप्ती तट पर रानी मोह भक्त लक्ष्मी स्नान घाट का मंगलवार को पालिका अध्यक्ष चमन आरा राइनी ने निरीक्षण किया। मौनी अमावस्या पर स्नान करने वालों को हर प्रकार की सुविधा देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि घाट पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा होती है। उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। उनके स्नान करने के साथ सुरक्षा संबंधी व्यवस्था भी पोख्ता होनी चाहिए। पालिका कर्मियों से कहा कि वह लग कर जहां भी कोई कमी रह गई हो उसे दुरुस्त कर दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...