ललितपुर, नवम्बर 12 -- शहर को साफ, स्वच्छ और सुंदर बनाने के अभियान के तहत नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सोनाली जैन ने बुधवार को नगर पालिका टीम के साथ वार्ड संख्या एक सिद्धनपुरा का निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं मिलने पर उन्होंने जिम्मेदारों को फटकारा और कार्रवाई की हिदायत दी। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ने क्षेत्र में लाइटिंग व्यवस्था, गड्ढामुक्त सड़कें तथा अन्य विकास कार्यों की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। वार्ड में कई जगह सफाई व्यवस्था बेहद खराब मिली। जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे देख उनका पारा चढ़ गया और उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकार लगाई तथा चेतावनी दी कि दोबारा लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अध्यक्ष ने वार्डवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने। उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर पालिका टीम जनता क...