महाराजगंज, मई 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल ने सिविल लाइन वार्ड का दौरा कर साफ-सफाई व्यवस्था, दुर्गा मंदिर परिसर व आरओ प्लांट निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया। निर्माण कार्यों को तय समय सीमा में पूर्ण करने पर जोर दिया। नपा अध्यक्ष ने जनता की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि साफ-सफाई, पेयजल व जनसुविधाओं से जुड़ी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए। इस दौरान नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि निर्मेष मंगल, सभासद सदरे आलम, सफाई नायक प्रदीप कुमार, विनोद गौतम, मेराज, राजू आदि वार्डवासी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...