संभल, मई 4 -- नगर पालिका परिषद में शासकीय कार्यों में लापरवाही और कर्तव्यों के प्रति उदासीनता पर जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने सख्त रुख अपनाते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। डीएम ने नगर पालिका के केंद्रीयकृत और अकेंद्रीयकृत सेवा के कुल 17 अधिकारियों और कर्मचारियों का अप्रैल 2025 का वेतन रोक दिया है। यह कार्यवाही नगर क्षेत्र की बिगड़ती सफाई व्यवस्था, अत्यंत खराब राजस्व वसूली और निरंतर अनुपस्थिति जैसे गंभीर आरोपों के आधार पर की गई है। जिलाधिकारी ने अपने आदेश में साफ कहा कि नगर पालिका के अधिकारियों-कर्मचारियों की लापरवाही से जनहित के कार्य बाधित हो रहे हैं। सफाई निरीक्षक सफाई कर्मियों पर नियंत्रण नहीं रख पा रहे, जिससे शहर में गंदगी का अंबार लगा है। कर निर्धारण अधिकारी और राजस्व निरीक्षक राजस्व वसूली में रुचि नहीं ले रहे, जिससे कर संग्रह की स...