गोंडा, जुलाई 27 -- करनैलगंज, संवाददाता। नगर पालिका ने आय बढ़ाने को लेकर नए गृहकर लागू किया गया है जबकिं नगर पालिका बोर्ड बैठक में इस मुद्दे पर सभी सभासदों ने विरोध जताया था। सभासदों का आरोप है कि असंतुष्ट के बाद भी गुमराह कर स्वतः कर लागू कर लिया गया है। जिसको लेकर सभासदों समेत नगर के लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला । सभासद कन्हैयालाल वर्मा ने कहा कि जनता पर अधिभार से गरीब परिवार प्रभावित होंगे। सभासदों ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं नगर विकास मंत्री तथा क्षेत्र के विधायक को अवगत कराया है । पिछले गृहकर की तुलना में कई गुना से अधिक गृह कर लगाये जाने से जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है। गृहकर पर पुनः विचार किया जाए। विकास के नाम पर एक सीमित राशि तय कर गृहकर लगाया जा सकता है। कई लोगों ने शिकायत किया कि जिसके घर वॉटर सप्लाई कनेक्शन भ...