बहराइच, सितम्बर 20 -- बहराइच, संवाददाता। चार दिन पूर्व लावारिस मवेशियों को नगर पालिका परिषद सदर की टीम पकड़ कर चौखड़िया गोश्रालय पहुंचा रही थी। इसी दौरान उन पर नगर कोतवाली इलाके में हमला हो गया था। जिसमें दफादार सहित चार कर्मियों को गंभीर रूप से चोटे आने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। इस मामले मे एफआईआर दर्ज की गई है। नगर कोतवाली के इंदिरा स्पोर्ट्स स्टेडियम के निकट 16 सितम्बर की रात नगर पालिका परिषद सदर के कर्मचारियों की टीम लावारिश मवेशियों को पकड़ वाहन से चौखड़िया स्थित गौश्रालय पहुंचाने के लिए पहुंची। जब कुछ मवेशियों को पकड़ वाहन की ओर लाए जाने पर कुछ लोग पहुंचे और उन्हे अपना मवेशी बताया। तो कर्मियों ने पूंछा कि इन्हे छुट्टा क्यों छोड़ दिया है। इस पर हमलावरों ने दफेदार दरगाह थाने के सालारगंज निवासी भोला यादव (50) पुत्र तपैसा ...