मऊ, जुलाई 21 -- मऊ। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होने का दावा कागजों पर है। अब भी कई क्षेत्रों में बड़ी आबादी होने के बाद वहां कोई अस्पताल नहीं है। इस तरह की स्थिति वलीदपुर नगर पंचायत में है। जहां 50 हजार से ज्यादा की आबादी और नगर पंचायत होने के बाद शासन स्तर पर यहां पीएचसी नहीं है। अस्पताल न होने के चलते बीमार मरीज दूरदराज स्थानों पर बने अस्पताल में जाकर इलाज कराने को मजबूर हैं। 2016 में मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के वलीदपुर को नगर पंचायत का दर्जा दिया गया। नगर पंचायत के अंतर्गत 16 वार्डों में करीब 50 हजार की आबादी निवासरत है। नगर पंचायत में अस्पताल न होने के चलते बीमार होने पर नगर के लोगों को करीब पांच किमी दूर मुहम्मदाबाद गोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या भातकोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाने को मजबूर हैं। समस्या को ल...