भदोही, फरवरी 6 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। नगर पंचायत ज्ञानपुर में बुधवार को नपं एवं पुलिस प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। पुलिस और नगर पंचायत प्रशासन की सक्रियता से हड़कंप मचा रहा। दुकानों के बाहर अवैध कब्जा होने से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जाम के झाम में फंसे लोगों को हैरान होना पड़ रहा है। नगर स्थित राजापार्क, सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर, शीतल पाल तिराहा, दुर्गागंज त्रिमुहानी, बालीपुर, तहसील रोड एवं केएनपीजी कालेज के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। ईओ राजेंद्र कुमार दूबे ने बताया कि सड़क की पटरी पर अवैध कब्जा होने से दूर-दराज से आए लोगों को दिक्कत झेलना पड़ रहा है। दुकानदार सड़क की पटरी पर बिक्री वाला सामान रख दे रहे हैं। इसके चलते शाम ढलते ही जाम लग जा रहा है। बिक्री को रखे सामान से बाइक सवार सटे नहीं क...