मऊ, मई 6 -- मऊ। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर ने वलीदपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष अंकित वर्मा के साथ जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से नगर पंचायत में राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा खोले जाने की मांग किया। पत्रक के माध्यम से बताया कि वलीदपुर बाजार जो अब टाउन एरिया बन चुकी है, कोई भी बैंक की शाखा नहीं है। यह बाजार व्यापारी एवं बुनकर बाहुल्य है। बैंकिंग काम के लिए यहां से दो किलोमीटर दूर रामनगर मोड़ जाना पड़ता है, जो रास्ता बहुत ही असुरक्षित है। ऐसे में व्यापारियों के हित में बैंक शाखा खोला जाना आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...