उन्नाव, नवम्बर 13 -- उन्नाव। अचलगंज नगर पंचायत में गुरुवार सुबह ही सफाईकर्मियों ने वेतन विसंगति को लेकर कामकाज ठप कर हड़ताल शुरू कर दी। सुबह से ही नगर पंचायत परिसर में कर्मचारियों ने एकजुट होकर अधिशासी अधिकारी शालिनी त्रिपाठी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। नपं कार्यालय परिसर से लेकर अचलगंज तिराहे तक प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना है कि जबसे अधिशासी अधिकारी शालिनी त्रिपाठी ने कार्यभार संभाला है, तभी से सफाई कर्मियों के वेतन में कटौती की जा रही है। कई महीनों से उनका पूरा वेतन नहीं मिल पा रहा है, जिससे परिवार के भरण-पोषण में कठिनाई हो रही है। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। प्रदर्शनकारी कर्मी सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले एकत्र हुए और नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ जमकर विरो...