बलिया, जून 16 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल ने सोमवार को क्षेत्र के नगर पंचायत बैरिया के विद्या पासवान के घर से रमेश पासवान के घर तक सीसी सड़क व ग्राम पंचायत टेगरही में चुन्नू चौबे के घर से लालबचन यादव के घर तक नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण किया। विधायक ने विधि-विधान से पूजा के बाद पहले नपं की पासवान बस्ती और फिर टेगरही पंचायत में बनी सड़क का लोकार्पण किया। टेगरही में आयोजित समारोह में विधायक ने सड़क को विकास का पैमाना बताया। कहा कि इससे जनता को सहूलियत मिलेगी। पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। गोपालनगर, शिवाल, मानगढ़ में भी कई सड़कों का निर्माण हो चुका है, जिससे दर्जनों गांवों के लोगों का आवागमन आसान हुआ है। समारोह की अध्यक्षता टेगरही के पूर्व प्रधान अभय सिंह व संचालन विनोद यादव ने किया। ...