पीलीभीत, नवम्बर 18 -- बिलसंडा,संवाददाता। एसआईआर मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर नगर पंचायत दफ्तर में मंगलवार को विशाल जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भाग संख्या 389 से 399 तक के सभी बीएलओ ने प्रतिभाग किया। शिविर में पहुंचे नगरवासियों ने एसआईआर को लेकर बीएलओ से जानकारी लेकर अपने फॉर्म भरकर जमा किये। चेयरमैन डीकेगुप्ता ने शिविर में पहुंचे लोगों को एसआईआर के बारे में जानकारी दी। सभासदों ने भी इसमें हिस्सा लिया। एसडीएम नागेंद्र पांडे ने ऐसे आईआर सर्वे को लेकर तहसील क्षेत्र में लगे सभी बीएलओ को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने कहा कि एसआईआर सर्वे बेहद महत्वपूर्ण है इसमें किसी तरह की हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए। एसडीएम ने आम जन्म से भी सर सर्वे में प्रतिभाग करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...