महाराजगंज, मई 18 -- चौक बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत चौक में विकास कार्यों की धीमी रफ्तार और ठेकेदारों की लापरवाही पर नपं प्रशासन सख्त हो गया है। अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि डीएम के निर्देश के क्रम में नगर पंचायत की ओर से दस फर्मों को नोटिस जारी किए गए हैं। ये नोटिस कुल 35 अधूरे कार्यों के संदर्भ में भेजे गए हैं, जो जनहित से जुड़े अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य हैं। इन कार्यों में पोखरी सुंदरीकरण, सीसी रोड और नाली निर्माण, जल निकासी की व्यवस्था, आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण, प्रमुख चौराहों का सुंदरीकरण, पेयजल आपूर्ति सुधार, पाइपलाइन विस्तार तथा पार्कों के निर्माण जैसी योजनाएं शामिल हैं। ये सभी कार्य नगर के विभिन्न वार्डों में स्वीकृत किए गए थे और इन पर तेजी से काम होना था। ईओ ने बताया कि संबंधित फर्मों को कई बार मौखिक रूप से का...