सासाराम, मई 27 -- कोचस, हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन शुरू हो गया है। मंगलवार को स्थानीय प्रशासन ने कोचस नगर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए विभिन्न चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर लगे पोस्टर-बैनर और अन्य प्रचार सामग्री को हटवाया। कहा चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार बिना अनुमति के लगाए गए किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री प्रतिबंधित है। इसी के आलोक में प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की गई। नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सघन निगरानी की जा रही है। कहा कि नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा सभी वार्डों में निगरानी बढ़ा दी है। बिना पूर्व अनुमति के लगाए गए किसी भी प्रचार सामग्री को तत्काल ह...